पुलिस की गिरफ्त में आरोपी छोटा भाई और उसका दोस्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां छोटे भाई ने ही अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध को लेकर बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के इस मामले में छोटे भाई ने षड्यंत्र रचते हुए मोटरसाइकिल लूट का नाटक किया। फिर अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने भाई, पत्नी समेत तीन लोगों को एक पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी तीन की है। बता दें कि आज से 15 दिन पहले लूट के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। उसके बाद पुलिस की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे इसमें नए खुलासे होने लगे।
बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि 15 दिन पहले बछवाड़ा थानान्तर्गत मजोसडीह गैस पाइपलाइन के पास हुए शिवम कुमार राय हत्याकांड का खुलासा हो गया है। इसमें प्रेम प्रसंग के चलते छोटे भाई ने ही हत्या कराई थी। इस मामले में पुलिस ने जहां तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, लूटी गई मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद भी बरामद किया गया है।
मृतक शिवम कुमार की आरोपी पत्नी
15 दिन पहले सात बजे शाम को बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी 3 के रहने वाले मोहन राय के बेटे शिवम कुमार अपने भाई सुभम कुमार के साथ कादराबाद मेला देखने मोटरसाईकिल से जा रहे थे। तभी इंडियन ऑयल का गैस पाइपलाइन के नवनिर्मित कार्यालय से करीब 25 कदम आगे मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने गोली मारकर शिवम कुमार को घायल कर दिया और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। घायल शिवम कुमार की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसे लेकर बछवाड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया था। फिर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तेघड़ा रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
गठित टीम ने लगातार सूचना और आसूचना संकलन सीसीटीवी फुटेज को छाना और तकनीकी जांच की। इसके बाद हत्याकांड में शामिल आरोपी मोहन राय के बेटा वादी सुभम कुमार, बछवाड़ा निवासी कैलाश साह के बेटा राजकिशोर सिंह और बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी 3 निवासी शिवम कुमार की पत्नी चांदनी कुमारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने हत्या की घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देशी पिस्टल, कारतूस और लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
एसपी बेगूसराय योगेंद्र कुमार ने बताया कि शिवम कुमार गुजरात में एक कंपनी में काम करता था। इस बीच उसकी पत्नी का अपने देवर सुभम कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शिवम कुमार घटना के 15 दिन पहले ही घर आया था और अपनी पत्नी को अपने साथ गुजरात ले जाना चाहता था। यह बात पत्नी और भाई सुभम कुमार को नागवार गुजरी। इसके बाद सुभम ने अपने भाई को रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रचा।
एसपी बेगूसराय ने बताया कि फिर सुभम कुमार अपने भाई शिवम को मेला दिखाने के बहाने ले गया। जहां सुभम कुमार का दोस्त राजकिशोर कुमार योजना के अनुसार पहले से ही हथियार के साथ घटनास्थल पर मौजूद था। घटनास्थल के पास पहुंचते ही पैसा खो जाने का बहाना बनाकर गाड़ी रोकर सुभम पैसा खोजने लगा। इसी बीच राजकिशोर कुमार ने शिवम कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया। फिर मोटरसाइकिल लेकर चला गया। घटना को लूट में हत्या होने का स्वरूप देने की कोशिश की गई।