<p style="text-align: justify;"><strong>RCB First Win:</strong> आखिरकार, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी को पहली जीत मिल गई है. आरसीबी ने वूमेन्स प्रीमियर लीग के अपने छठे मैच में यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया है. इस टूर्नामेंट में आरसीबी ने पहले पांच मैचों में लगातार हार झेलने के बाद इस पहली जीत का स्वाद चखा है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर यूपी को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था और शुरुआत से ही यूपी पर हावी रही. आरसीबी के गेंदबाजों ने सिर्फ 31 रनों पर यूपी के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया. उसके बाद यूपी ने किसी तरह अपनी पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन फिर भी बैंगलोर के गेंदबाजों ने उन्हें 19.3 ओवर में सिर्फ 135 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>खराब शुरुआत के बाद भी जीती आरसीबी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बैंगलोर की ओर से पारी की शुरुआत करने वाली सोफी डिवाइन ने पहले ओवर में 14 रन जरूर बनाए, लेकिन अपना विकेट भी गंवा दिया. उनके बाद स्मृति मंधाना भी अगले ओवर में बिना कोई रन बनाए दीप्ति शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गई. कुछ देर बाद एलिस पेरी और हेदर नाइट भी आउट होकर पवेलियन वापस चली गईं. उसके बाद ऐसा लगा कि शायद आरसीबी का इस मैच को गंवा देगी, और फिर कनिका अहूजा बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आईं.</p>
<p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/RCBTweets/status/1636056939472777217[/tw]</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने 30 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए और अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. ऋषा घोष ने कनिका का भरपूर साथ दिया. ऋचा ने 32 गेंदों में 31 रनों की एक बड़ी महत्वपूर्ण खेली और एक छोर को संभालकर रखा. इस तरह से आरसीबी को वूमेन्स प्रीमियर लीग में पहली जीत मिल गई. यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 26 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए और उनके अलावा ग्रेस हैरिस, सोफी एकलेस्टन और देविका वैदया को भी 1-1 विकेट हासिल हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;">उधर, आरसीबी की ओर से सबसे बढ़िया गेंदबाजी एलिस पेरी ने की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं सोफी डिवाइन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट और आशा शोबाना ने भी 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इनके अलावा मेगना सुचित और श्रेयंका पाटिल ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: IPL 2023, Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के वे 5 खिलाड़ी, जो टीम को छठी बार जिता सकते हैं IPL ट्रॉफी" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/sports/cricket-ipl-2023-five-key-players-for-mumbai-indians-in-this-season-including-rohit-sharma-tim-david-cameron-green-2358906" target="_self">यह भी पढ़ें: IPL 2023, Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के वे 5 खिलाड़ी, जो टीम को छठी बार जिता सकते हैं IPL ट्रॉफी</a></strong></p>
Source link