WPL 2023 Teams Jersey: वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच 4 मार्च से खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. इसके अलावा वीमेंस आईपीएल 2023 सीजन के मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे. बहरहाल, पिछले दिनों मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी जर्सी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर समेत दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स की टीम ने अपनी-अपनी जर्सी का अनावरण किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी जर्सी
सोशल मीडिया पर रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर ने अपनी जर्सी की तस्वीरें शेयर की हैं. इस जर्सी में रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना नजर आ रही हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के फैंस को भी टीम की जर्सी काफी पसंद आ रही हैं. सोशल मीडिया पर टीम के फैंस लगातार कमेंट्स कर जर्सी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Golden Hour ft. Skipper Smriti 🌅 pic.twitter.com/gKCofxms3P
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 2, 2023
Threads that will unite our 🦸♀️ ❤️💙
Here’s our DC Jersey for the #WPL2023 season 🫶#YehHaiNayiDilli #CapitalsUniverse pic.twitter.com/4MMJ1gOvgR
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 2, 2023
Our threads, inspired by the warrior Rani Lakshmibai! ⚔️🔥#UPWarriorzUttarDega #WPL pic.twitter.com/Fk3LbGPsNs
— UP Warriorz (@UPWarriorz) February 28, 2023
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स ने भी जर्सी का किया अनावरण
रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स की टीम ने भी वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए अपनी जर्सी का अनावरण कर दिया है. दोनों टीमों ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी जर्सी की तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों टीमों के फैंस लगातार जर्सी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी जर्सी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वहीं, वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कप्तान होंगी.
ये भी पढ़ें-