brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

WPL 2023 Meg Lanning Holds Orange Cap Saika Ishaque Purple Cap Most Runs And Most Wicket In WPL First Season


WPL: वीमेंस प्रीमियर लीग के इस पहले सीजन में कुल 22 मुकाबले खेले जाने हैं. यहां अब तक 11 मुकाबले हो चुके हैं. यानी टूर्नामेंट के 50% मैच खेले जा चुके हैं. IPL की तरह WPL में भी लीड रन स्कोरर के सिर पर ऑरेंज कैप सजी होती है, वहीं सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज के पास पर्पल कैप होती है. फिलहाल, इस आधे हो चुके टूर्नामेंट के बाद ऑरेंज कैप पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और पर्पल कैप पर भारतीय स्पिनर साईका ईशाक का कब्जा है. इन दोनों खिलाड़ियों को किन-किन से चुनौती मिल रही है, यहां जानें…

WPL में टॉप-3 रन स्कोरर

  • नंबर-1: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग फिलहाल WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. वह 5 पारियों में 55.25 की औसत और 138.99 की स्ट्राइक रेट से 221 रन जड़ चुकी हैं. ऑरेंज कैप इन्हीं के पास है.
  • नंबर-2: WPL की दूसरी लीड स्कोरर भी ऑस्ट्रेलिया से ही हैं. RCB की एलिसी पैरी 5 पारियों में 48.75 की औसत और 137.32 के स्ट्राइक रेट से 195 रन बना चुकी हैं.
  • नंबर-3: ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज और यूपी वारियर्ज की कप्तान एलिसा हिली 4 पारियों में 61.66 की औसत और 156.77 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 185 रन बना चुकी है.

WPL में टॉप-3 विकेट टेकर

  • नंबर-1: मुंबई इंडियंस की भारतीय स्पिनर साईका ईशाक 4 मैचों में 6.91 की बॉलिंग एवरेज और 5.85 के इकोनॉमी रेट से 12 विकेट चटका चुकी हैं. पर्पल कैप इन्हीं के सिर सजी हुई है.
  • नंबर-2: यूपी वारियर्ज की इंग्लिश गेंदबाज सोफी एकलस्टोन 4 मैचों में 13.62 की बॉलिंग एवरेज और 7.03 की इकोनॉमी रेट से 8 विकेट ले चुकी हैं. 
  • नंबर-3: दिल्ली कैपिटल्स की भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडे भी 8 विकेट हासिल कर चुकी हैं. इन्होंने 5 मैचों में 16.25 की गेंदबाजी औसत और 6.84 के इकोनॉमी रेट से बॉलिंग की है.

यह भी पढ़ें…

Test Records: टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ तीन गेंदबाजों ने लिए हैं 100 से ज्यादा विकेट, ऐसी है यह टॉप बॉलर्स की लिस्ट



Source link

Leave a Comment