brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

WPL 2023 Get To Know The Points Table Team Ranking Standings RCB At Last Position


WPL 2023 Points Table: आज वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती थी. इस मैच में दिल्ली कैपिट्लस ने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. बहरहाल, यह रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की वीमेंस प्रीमियर लीग में लगातार पांचवीं हार है. अब तक वीमेंस प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने 5 मुकाबले खेले हैं, लेकिन हर बार टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद वीमेंस प्रीमियर का प्वॉइंट्स टेबल रोचक हो गया है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की यह 5 मैचों में चौथी जीत है.

मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर काबिज

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. वीमेंस प्रीमिर लीग में मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, सभी चारों मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम को जीत मिली है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट भी शानदार है. मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट +3.524 है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी 5 मैचों में 4 जीत दर्ज कर चुकी है और 8 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर काबिज है.

रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर का नहीं खुला है खाता

वहीं, प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर यूपी वारियर्ज की टीम है. यूपी वारियर्ज की टीम 4 मैचों में 2 जीत के साथ तीसरे नंबर है. जबकि चौथे नंबर पर गुजरात जाएंट्स की टीम है. गुजरात जाएंट्स की टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें महज एक जीत मिली है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह गुजरात जाएंट्स की टीम 2 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की टीम प्वॉइंट्स टेबल पर आखिरी पायदान पर काबिज है. रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की टीम अब तक 5 मुकाबले खेल चुकी है और सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर का नेट रन रेट माइनस 2.109 है.



Source link

Leave a Comment