brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

WPL 2023 Australia Skipper Meg Lanning Captain Of Delhi Capitals List Of All Captains Of Womens Premier League


WPL 2023 Captains: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को अपनी टीम की कमान सौंपी है. इस फ्रेंचाइजी ने मेग लैनिंग को कप्तान चुना है. मेग ने हाल ही में संपन्न हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैंपियन बनाया था. उन्हीं की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इस बार बिना कोई मुकाबला गंवाए वर्ल्ड कप जीता था.

30 वर्षीय मेग लैनिंग पांच बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम की सदस्य रह चुकी हैं. 18 साल की उम्र में ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था. अपने 12 साल से ज्यादा समय के इस प्रोफेशनल करियर में वह 241 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. इनमें 6 टेस्ट, 103 वनडे और 132 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं.

T20Is में 100 मैचों में कर चुकी हैं कप्तानी
मेग लैनिंग टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन हजार से ज्यादा रन बना चुकी हैं. T20I में उनका बल्लेबाजी औसत 36.61 और स्ट्राइक रेट 116.37 रहा है. T20I में वह दो शतक भी जड़ चुकी हैं. 132 T20I में से 100 में वह कप्तान रही हैं. ऐसे में उन्हें कप्तानी का अच्छा अनुभव है. दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग को महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपए का दांव लगाकर अपनी स्क्वाड में शामिल किया था.

जैमिमा रोड्रिगेज को मिली उप कप्तानी
भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जैमिमा रोड्रिगेज को दिल्ली कैपिटल्स ने उप कप्तान बनाया है. 22 वर्षीय जैमिमा अब तक 80 टी20 इंटरनेशनल और 21 वनडे मुकाबले खेल चुकी हैं. उनके नाम दो हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन दर्ज हैं. जैमिमा ने कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए मैच विजेता पारी खेली है.

WPL 2023 में तीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
मेग लैनिंग जहां दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रही हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ओपनल बेथ मूनी के कंधों पर गुजरात जायंट्स की जिम्मेदारी है. उधर, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली यूपी वारियर्ज़ की कप्तान बनाई गई हैं. यानी 5 टीमों में से तीन की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास है. बाकी दो टीमों की कैप्टन भारतीय खिलाड़ी ही हैं. स्मृति मंधाना को RCB का कप्तान बनाया गया है और हरमनप्रीत के पास मुंबई इंडियंस की कप्तानी है.

यह भी पढ़ें…

Indore Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदानों पर टीम इंडिया का चौथा सबसे छोटा स्कोर, एक और शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना



Source link

Leave a Comment