Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले केएस भरत (KS Bharat) को खास तैयारी करते देखा गया. इंदौर के होलकर स्टेडियम में वह विकेट के पीछे स्पिनर्स का अच्छे से सामना करने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आए.
इंदौर में हो रहा यह टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला है, उसे सीरीज ड्रॉ कराने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना है. इधर, भारतीय टीम यह मुकाबला जीतकर WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. ऐसे में इंदौर की पिच को भी स्पिन फ्रेंडली बनाया गया है.
नागपुर और दिल्ली के स्पिन ट्रैक पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मुश्किल में दिखाई दिए थे. ऐसे में इंदौर में भी गेंद जमकर टर्न होगी. यहां गेंदें नीची भी रह सकती हैं, ऐसे में विकेटकीपर्स के लिए भी विकटों के पीछे खड़े रहना चुनौती होगा. यही कारण रहा कि मंगलवार (28 फरवरी) को केएस भरत लंबे वक्त तक विकेटकीपिंग का अभ्यास करते रहे. यह पूरा अभ्यास स्पिन गेंदबाजी के सामने ही हुआ.
Keeping it safe – the @KonaBharat way! 👌👌#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/ea2g2LGiwm
— BCCI (@BCCI) February 28, 2023
दो टेस्ट में 5 शिकार
केएस भरत ने अब तक दो ही टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने यह दोनों टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तहत ही खेले हैं. नागपुर में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट उनका डेब्यू मैच था. केएस भरत ने अब तक टेस्ट की 4 पारियों में 5 बल्लेबाजों का विकेट के पीछे से शिकार किया है. इनमें से 4 कैच रहे हैं और एक स्टंपिंग रही है. हालांकि बतौर बल्लेबाज केएस भरत कुछ खास नहीं कर सके हैं. दो टेस्ट की तीन पारियों में वह महज 18.50 की औसत से 37 रन बना पाए हैं.
यह भी पढ़ें…