brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Who Will Replace Rishabh Pant In Ipl 2023 Sarfaraz Khan Play As A Wicketkeeper Mohammad Kaif Interview


Mohammad Kaif Interview In Hindi: कतर के दोहा में 2023 लीजेंड्स लीग खेली जा रही है. यहां पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एबीपी लाइव से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट और सरफराज खान के विकेटकीपिंग करने के बारे में बातचीत की. इसके अलावा और भी कई पहलुओं पर कैफ ने खुलकर बात की. 

इंटरव्यू में जब मोहम्मद कैफ से ऋषभ पंत की चोट के बारे में बात की तो उन्होंने जवाब दिया, “मेरी ऋषभ पंत से बातचीत हुई. वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. वह ठीक हैं अब. जो उनके साथ घटना घटी वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण थी. लेकिन वह काफी मज़बूत खिलाड़ी हैं, इसीलिए आप जल्द ही उन्हें भारतीय जर्सी में देखेंगे.” 

वहीं आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत की जगह कौन लेगा? कौन उनकी जगह विकेटकीपिंग करेगा? कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सरफराज खान दिल्ली के विकेटकीपर होंगे. इस सवाल के जवाब में कैफ ने कहा, दिल्ली चाहेगी कि किसी तरह सरफराज को प्लेइंग इलेवन में फिट करो. वह एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं और फॉर्म में भी हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कभी विकेटकीपिंग की है. हां अगर दिल्ली पार्टटाइमर विकेटकीपर के रूप में उनको देख रही है तो अलग बात है.” साथ ही उनके पास केएस भरत का विकल्प है. लेकिन सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में बहुत रन बनाए हैं और वह आईपीएल में खेलना डिजर्व करते हैं. कैफ ने आगे कहा कि ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ना असंभव है. 

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन होगा. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ऋषभ पंत की जगह कप्तान…डेविड वॉर्नर सबसे बड़े दावेदार हैं. वह आईपीएल में पहले भी कप्तान रह चुके हैं. वैसे अक्षर पटेल भी विकल्प हैं. वह काफी समय से आईपीएल में खेल रहे हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि आजकल फ्रेंचाइजी भारतीय क्रिकेटरों को कप्तान बनाना चाहती है. अब ओवरसीज़ का ट्रेंड नहीं है. इस बारे में ज़रूर चर्चा करना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स. 

यह भी पढ़ें-

Exclusive: धोनी और गांगुली में कौन था बेहतर कप्तान, दोनों में क्या है फर्क? abp से बातचीत में मोहम्मद कैफ ने डिटेल में बताया



Source link

Leave a Comment