brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Virat Kohli Vs Spinners Border Gavaskar Trophy 2023 Most Times Virat Kohli Getting Out Against Spinners In A Test Series


Virat Kohli vs Spinners: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) हर बार स्पिनर्स का शिकार बने. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में उन्हें 6 बार बल्लेबाजी का मौका मिला और इन सभी 6 पारियों में उन्हें स्पिन बॉलर्स ने पवेलियन भेजा. इसी के साथ उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार स्पिन गेंदबाजी पर विकेट देने के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली 5 बार स्पिनर्स का शिकार बने थे.

वैसे, विराट कोहली हमेशा से तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स के सामने थोड़ा संघर्ष जरूर करते रहे हैं लेकिन हाल ही में यह उनकी और बड़ी कमजोरी बनकर उभरी है. पिछले दो साल में दो बार स्पिन गेंदबाजी के आगे इस तरह घुटने टेक देना, इस बात का साफ इशारा है कि कोहली को अब स्पिनर्स के खिलाफ अच्छी तैयारी कर मैदान में उतरने की जरूरत है.

टोड मर्फी ने चार बार भेजा पवेलियन
विराट के लिए और बड़ी परेशानी की बात यह है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉ़फी 2023 में उन्हें दो डेब्यू स्पिनर्स ने लगातार निशाना बनाया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टोड मर्फी ने विराट को चार बार आउट किया. वहीं मैथ्यू कुह्नेमन ने कोहली को दो बार पवेलियन भेजा.

स्पिन ट्रैक पर रहे फेल, बल्लेबाजी पिच पर जमा दिया सैकड़ा  
इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीनों मैच स्पिन ट्रैक पर खेले गए थे. ऐसे में कोहली यहां ज़रा भी नहीं टिक पाए थे. इन तीन मैचों की 5 पारियों में कोहली सस्ते में पवेलियन लौटे. इन 5 पारियों में वह कुल 111 रन ही बना सके थे. हालांकि आखिरी टेस्ट में जब बल्लेबाजी विकेट मिली तो कोहली ने 186 रन जड़कर अपना प्रदर्शन सुधारा.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: 5 साल बाद वनडे टीम की कमान संभालेंगे स्टीव स्मिथ, जानें कैसा रहा है उनका कप्तानी रिकॉर्ड



Source link

Leave a Comment