brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Virat Kohli’s Magic Worked For RCB Women For Wining Their 1st Game In WPL 2023 He Met The Team Beofe The Game


RCB’s 1st Win In WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग में लंबे इंतज़ार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी जीत का खाता खोला. लगातार पांच मैच गंवाने के बाद टीम को छठे मैच में जीत नसीब हुई. टीम की इस जीत में आरसीबी पुरुष टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बड़ा हाथ रहा. इस बात का खुलासा आरसीबी महिला खिलाड़ी हीटर नाइट ने किया. उन्होंने बताया कि कैसे विराट कोहली के गुरुमंत्र से आरसीबी वुमेन को टूर्नामेंट में पहली जीत मिली. 

बीते बुधवार यानी 15 मार्च को आरसीबी की आरसीबी वुमेन ने यूपी वॉरियर्ज को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. आरसीबी वुमेन के इस मैच से पहले विराट कोहली ने टीम की खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. हीटर नाइट ने बताया कि विराट कोहली आरसीबी वुमेन की खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहन दिया. इस जीत के साथ कुछ हद तक आरसीबी की क्वालिफाई करने की उम्मीदें बरकरार हैं. 

ऐसे क्वालिफाई कर सकती है आरसीबी

यहां से आरीसीबी के लिए क्वालिफाई करना काफी मुश्किल लग रहा है. टीम को क्वालिफाई के लिए सबसे पहले तो बाकी के दोनों मैच जीतने होंगे. टीम तीसरे नंबर पर रहे कर क्वालिफाई कर सकती है. इसके लिए उन्हें उम्मीद करनी होगी कि यूपी वॉरिर्ज टूर्नामेंट में अपने सारे मैच हारे और गुजरात जाएंट्स अपने बाकी मैचों में एक से ज़्यादा मैच न जीते. इन कुछ समीकरणों के साथ आरसीबी के क्वालिफाई करने की उम्मीदे हैं. 

लगातार गंवाए थे पांच मैच

आरसीबी वुमेन के लिए महिला आईपीएल का पहला सीज़न अब तक काफी खराब गुज़रा. टीम ने अपने शुरुआती लगातार पांच मैच गंवा दिए थे. टीम ने अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 60 रनों से, दूसरा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट से, तीसरा मैच गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 11 रनों से, चौथा मैच यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ 10 विकेट से और पांचवां मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से गंवाया था. 

 

ये भी पढे़ं…

WPL Points Table: मुंबई टॉप पर बरकरार, आरसीबी का भी खुला खाता, जानिए बाकी टीमों का क्या है हाल



Source link

Leave a Comment