Virat Kohli Viral Photo: गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली के शतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हरा दिया. बहरहाल, इस मैच के बाद विराट कोहली ने अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक बनाने वाले विराट कोहली ने मैच के बाद राजीव गांधी स्टेडियम के ग्राउंड्स स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाई. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने दिखाया बड़ा दिल!
सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर विराट कोहली की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि विराट कोहली ने जिस तरह मैच के बाद राजीव गांधी स्टेडियम के ग्राउंड्स स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाई, यह बताता है कि पूर्व भारतीय कप्तान का दिल कितना बड़ा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Virat Kohli clicked a picture with the Hyderabad groundsmen.
A beautiful gesture from the King! pic.twitter.com/vvFIsCq0ZH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 19, 2023
विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसी की शानदार पारी
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली ने बेहतरीन शतक बनाया. विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के जड़े. विराट कोहली के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने 47 गेंदों पर 71 रनों का अहम योगदान दिया. फॉफ डु प्लेसी ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार और टी. नटराजन को 1-1 कामयाबी मिली. हालांकि, आरसीबी ने 2 विकेट खोकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया.
IPL 2023: हैदराबाद के खिलाफ शतक के बाद दिखा कोहली का रोमांटिक अंदाज, वीडियो कॉल पर अनुष्का से की बात