brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Virat Kohli Dancing During Australia Innings In IND Vs AUS 3rd Test Indore Holkar Stadium


Virat Kohli: मैच में परिस्थितियां चाहे जो कुछ भी हों लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) हमेशा अपना मस्तीभरा अंदाज बनाए रखते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान भी विराट कोहली का कुछ ऐसा ही अंदाज नजर आया. इंदौर टेस्ट में पहले दिन के दूसरे सत्र में विराट बीच मैदान मे डांस करते हुए नजर आए. उन्होंने अपने डांस मूव्स तब दिखाए, जब मैच में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत होती जा रही थी.

इस मुकाबले में भारतीय टीम दूसरे ही सत्र में ऑलआउट हो गई थी. भारतीय टीम ने पहली पारी में महज 109 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट तो जल्द ही गंवा दिया लेकिन इसके बाद इस टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी की. जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट खोकर 41 रन पर पहुंच गया था और दबाव टीम इंडिया के गेंदबाजों पर था तो उस दौरान कोहली कुछ अतरंगी डांस स्टेप करते नजर आए. उन्हें देख दर्शकों ने भी खूब तालियां बजाईं.

तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ हुई मजबूत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया अब तीसरे टेस्ट में मुश्किल में नजर आ रही है. यहां भारतीय टीम अपने ही बुने हुए जाल में फंस गई. दरअसल, इंदौर में भी भारतीय टीम ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट की तरह स्पिन पिच तैयार करवाई लेकिन यहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को घुटनों के बल बैठा दिया.

मैथ्यू कुह्नेमन, नाथन लायन और टोड मर्फी की तिकड़ी ने टीम इंडिया की पहली पारी महज 109 रन पर समेट दी. इसके बाद भारतीय गेंदबाजी भी अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में अच्छी खासी बढ़त की ओर आगे बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें…

League Cup: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जीता लीग कप, न्यूकासल का करीब 70 साल बाद बड़ी ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा





Source link

Leave a Comment