brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Virat Kohli Climbs 8 Positions In ICC Test Ranking After His 186 Knock Against Australia In Border-Gavaskar Trophy


Virat Kohli’s ICC Test Rankings: अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली की ओर से शानदार पारी देखने को मिली थी. कोहली ने 364 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 186 रनों की पारी खेली थी. टेस्ट क्रिकेट में लंबे वक़्त बाद कोहली के बल्ले से शतक निकला था. अपने इस शतक से उन्होंने टेस्ट रैंकिंग्स में 8 पायदान की बड़ी उछाल हासिल की है. अब वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 705 रेटिंग के साथ 13वें नंबर पर आ गए हैं. अपनी इस पारी से उन्होंने 54 रेटिंग हासिल की थी.  

कोहली के अलावा, कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान की उछाल प्राप्त की है. अब वो 739 रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं बॉलिंग में आर अश्विन 869 रेटिंग के जेम्स एंडरसन को पछाड़ टॉप पर मौजूद हैं और ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा 431 रेटिंग के साथ टॉप पर कबिज़ हैं. 

23 टेस्ट मैचों के बाद कोहली ने लगाया था शतक

23 टेस्ट और 1205 दिनों के लंबे इंतज़ार के बाद कोहली के बल्ले से शतक देखने को मिला था. इससे पहले, कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया या. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया था. 

अक्षर पटेल ने भी रैंकिंग्स में मारी बाज़ी

ऑलराउंर अक्षर पटेल के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी अच्छी रही. उन्होंने सीरीज़ में कुल 264 रन बनाए. ऑलराउंडर रैंकिंग अक्षर 2 पायदान की छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, बैटिंग में उन्होंने 8 पायदान की लंबी छलांग लगाई और 44वें नंबर पर आ गए. 

7 जून से खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा. भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: बाउंड्री से डायरेक्ट थ्रो मार बल्लेबाज़ को भेजा पवेलियन, वीडियो में देखें हरलीन देओल का गज़ब कारनामा



Source link

Leave a Comment