नई दिल्ली: इलियाना डिक्रूज (Ileana DCruz) फिल्मों में अपनी अदाकारी और खूबसूरती की वजह से लाखों लोगों के दिलों में बसी हुई हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कुछ चुनिंदा फिल्मों में काम किया है. वे अब सोशल मीडिया के जरिये फैंस को अपनी जिंदगी में झांकने का मौका दे रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 1 नवंबर 1987 को हुआ था. उन्होंने अब अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए फैंस और दोस्तों को जन्मदिन की बधाई के लिए शुक्रिया अदा किया.
तस्वीर में, इलियाना बिकिनी में समुद्र किनारे रेत पर घुटने टेके नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे अपने जन्मदिन पर इतना प्यार मिला और इसे अपने परिवार और कुछ अद्भुत नए लोगों के साथ मनाने को मौका मिला, जिन्हें मैं अब अपना दोस्त कहती हूं.’
(फोटो साभार: Instagram@ileana_official)
वे आगे लिखती हैं, ‘मैं कुछ और तस्वीरें शेयर करूंगी, लेकिन अभी के लिए इस तरह महसूस कराने के लिए खुश, आभारी और भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. मेरी कुछ प्यारी तस्वीरें खींचने के लिए शुक्रिया विहान.’ उन्होंने जैसे ही फोटो शेयर की, हर तरफ से लाइक और कमेंट्स आने लगे.
इलियाना के एक फैन ने लिखा, ‘आप बेहद असाधारण हैं, खूबसूरत और खुशमिजाज महिला हैं. आपका बड़ा फैन.’ काम की बात करें, तो इलियाना अगली बार ‘अनफेयर एंड लवली’ में दिखाई देंगी, जहां वे पहली बार रणदीप हुड्डा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ileana D’cruz
FIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 19:14 IST