मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला दिवंगत अभिनेत्री परवीन बॉबी की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाने जा रही है। 80-90 के दशक की ग्लैमर गर्ल परवीन बॉबी की जिंदगी काफी त्रासदी भरी रही है। कभी परदे पर राज करने वाली परवीन बॉबी के आखिरी दिन काफी गुमनामी भरे रहे। 20 जनवरी, 2005 को परवीन बॉबी अपने फ्लैट में मृत पाई गई थी। इस बायोपिक में परवीन बॉबी की निजी जिंदगी को परदे पर पेश किया जाएगा।
फिलहाल उर्वशी रौतेला कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने जलवे बिखेर रही है। इसी समारोह में इस बायोपिक का फोटो लांच किया जाना है। उर्वशी रौतेला ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा कि, ‘मैंने फिल्म साइन की है और परवीन बाबी की बायोपिक में उनका किरदार निभा रही हूं। मैं बहुत खुश हूं। साथ ही कान फिल्म फेस्टिवल की आभारी हूं, क्योंकि यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक है और करियर का एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है।