दुर्घटनाग्रस्त कार के पास खड़े स्थानीय और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बांका में अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर संग्रामपुर गांव के सुजानपुर बगीचे के पास बुधवार को एक अनियंत्रित कार पुलिया से नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोकीमपुर गांव निवासी राशिद कमर उर्फ लाल बाबू के रूप में की गई है। जबकि घायल मृतक के परिवार के मोहम्मद जावेद, शमेला रफीक, फिरदौस खातुन, मोहम्मद आरब और रिश्तेदार कोलकाता के मोहम्मद जुनैद को रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार तेज गति से अमरपुर की ओर जा रही थी। इसी सिलसिले में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सुरक्षा पिलर को तोड़ते हुए पुलिया के नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार से सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सूचना मिलने पर रेफरल अस्पताल से एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची, जिससे सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया। जहां डा. सुनील चौधरी, डा. गौरव कुमार, डा. राय बहादुर ने सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।
घायलों को लेने के लिए मौके पर पहुंची एंबुलेंस
उन्होंने बताया कि चालक राशिद कमर उर्फ लाल बाबू का शव दुर्घटनाग्रस्त कार में बुरी तरह फंस गया था। सूचना मिलने पर दारोगा जनार्दन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों की मदद से कार के अगले हिस्से को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर संग्रामपुर, डुमरिया, गरीबपुर सहित आसपास के गांवों के काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे। इससे लगभग आधा घंटा तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही। दुर्घटना की सूचना मिलने पर शाहकुंड से परिजन घटनास्थल पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि राशिद कमर उर्फ लाल बाबू के घर शादी समारोह था, इसलिए वह देर रात तक जागते रहे थे। कार से सभी परिवार के सदस्य सुल्तानपुर गांव में रिश्तेदार मु. तनवीर के घर एक शादी समारोह भाग लेने जा रहे थे। मृतक के भाई मु. जावेद ने बताया कि झपकी आ जाने से कार दुर्घटना की शिकार हो गई है। वहीं, थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।