brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Umesh Yadav Completes 100 Test Wickets At Home List Of Indian Bowlers With 100 Plus Test Wickets In India


Indore Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (BGT 2023) के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मिचेल स्टार्क को बोल्ड करते ही घरेलू मैदानों पर अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह 13वें भारतीय गेंदबाज हैं. तेज गेंदबाजों की बात करें तो वह ऐसा करने वाले महज 5वें भारतीय फास्ट बॉलर हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs AUS) के बीच इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पूरी तरह से स्पिन ट्रैक होने के बावजूद उमेश यादव ने दूसरे दिन के पहले सत्र में लाजवाब गेंदबाजी की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में महज 5 ओवर फेंकते हुए 12 रन दिए और 3 विकेट झटके. उनकी इस दमदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी के आधार पर ज्यादा बढ़त नहीं ले सकी. ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां 197 रन पर ऑल आउट हो गई, जबकि भारतीय टीम की पहली पारी 109 रन पर सिमटी थी.

किन-किन गेंदबाजों ने लिए हैं भारत में 100 से ज्यादा टेस्ट विकेट?
1. अनिल कुंबले: 63 मैचों में 350 विकेट
2. आर अश्विन: 54 मैचों में 329 विकेट
3. हरभजन सिंह: 55 मैचों में 265 विकेट
4. कपिल देव: 65 मैचों में 219 विकेट
5. रवींद्र जडेजा: 39 मैचौं में 193 विकेट
6. भागवत चंद्रशेखर: 32 मैचों में 142 विकेट
7. बिशन सिंह बेदी: 30 मैचों में 137 विकेट
8. जवागल श्रीनाथ: 32 मैचों में 108 विकेट
9. जहीर खान: 38 मैचों में 104 विकेट
10. ईशांत शर्मा: 42 मैचों में 104 विकेट
11. वीनू माकड़: 23 मैचों में 103 विकेट
12. प्रज्ञान ओझा: 20 मैचों में 101 विकेट
13. उमेश यादव: 31 मैचों में 101 विकेट

यह भी पढ़ें…

Virat Kohli: 3 साल… 40 पारियां और महज 26 का औसत, टेस्ट क्रिकेट में नहीं हो पा रही किंग कोहली की वापसी

Indore Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदानों पर टीम इंडिया का चौथा सबसे छोटा स्कोर, एक और शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना





Source link

Leave a Comment