नई दिल्ली: गुजरात की जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद ने उत्तर प्रदेश में जान का खतरा बताते हुए बुधवार (1 मार्च) को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। अतीक ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में गिरफ्तार कर यूपी न भेजे जाने की मांग की है। उसने अपनी अर्जी में कहा है कि, यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से लगता है कि उसका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। उसने खुद को गुजरात से बाहर न भेजने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा है कि, उसकी पूछताछ गुजरात में ही हो।