किसनपुर में हादसा
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
सुपौल के किसनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगों की जिंदगी छीन ली। कार चालक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ कर कार जब्त कर ली है।
स्थानीय लोगों के अनुसार किसनपुर बाजार से सटे पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दोनों युवक पेट्रोल भरवाने जा रहे थे। उसी समय सुपौल की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार अल्टो कार चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया। कार चालक ने सामने से आ रही रही बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को किसनपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही किसनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी कार चालक को कार सहित कब्जे में लेकर, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। किसनपुर थाना के एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि किसनपुर बाजार से सटे हाई स्कूल के पास दुर्घटना हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है, दोनों मृतक किसनपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं, जिसमे एक किसनपुर बाजार का ही रहने वाला है। दूसरा अन्दोली का रहने वाला है। आरोपी कार चालक और कार को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।