brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar:वैशाली में श्राद्ध कार्यक्रम में खाना खिलाने को लेकर दो पक्षों में चली लाठियां, बुजुर्ग महिला की मौत – Two Parties Clashed With Sticks Over Feeding Food In Shraddha Program In Vaishali, Elderly Woman Died


Two parties clashed with sticks over feeding food in Shraddha program in Vaishali, elderly woman died

मृतका शकूंती देवी
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

बिहार के वैशाली के सदर अस्पताल हाजीपुर में इलाज के दौरान मारपीट में घायल हुई 70 साल की बुजुर्ग महिला की मंगलवार को मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि महुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में सोमवार को देर रात भोज खाने और खिलाने को लेकर विवाद हो गया था। इसी को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट होने लगी। इस घटना में एक बुजुर्ग महिला को गंभीर चोटें आईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद बुजुर्ग महिला को राजापाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां से स्थिति नाजुक देखते हुए महिला को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि इलाज के दौरान मंगलवार को महिला की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक बुजुर्ग महिला महुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी दिवंगत बासु राय की 70 साल की पत्नी शकूंती देवी बताई गई है। मृतक महिला का एक बेटा राजेंद्र कुमार है, जो गुवाहाटी में एफसीआई में नौकरी करता है।

अस्पताल पहुंचे मृतका शकूंती देवी के परिजन

इस बारे में नरेश राय ने बताया कि उसके पड़ोस की चाची का देहांत हो गया था। सोमवार को दशकर्म था। दशकर्म की प्रक्रिया के बाद मंगलवार की सुबह घर में लोग गया जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच 20 से 25 लोगों को लेकर रामाशीष राय, संजय राय पिता दिवंगत सोहन राय उसके घर पर आ धमके। इसके बाद उन लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। उसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि वह दूसरे समाज में है और हम लोग दूसरे समाज में हैं। इसी श्राद्ध कार्यक्रम में खाने और खिलाने को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें जमकर मारपीट हुई थी।

घटना की जानकारी मिलने नगर थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Comment