विद्यार्थी की मौत पर गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर हथसार गंज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मंगलवार को एक विद्यार्थी को कुचल दिया। इस हादसे में विद्यार्थी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटनास्थल पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। हालांकि घटनास्थल से 200 मीटर दूर ट्रक को खड़ा कर चालक और खलासी फरार मौके से फरार हो गए। पुलिस ट्रक को थाने ले जा रही थी। तभी स्थानीय लोग भड़क उठे। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया और ट्रक को थाने नहीं जाने दिया।
विद्यार्थी की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंच गए और ट्रक में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। तेल टंकी को फोड़ कर तेल बहा दिया। ट्रक के टायर से हवा निकाल दी और ट्रक का सामान निकाल कर सड़क पर बिखेर दिया। गुस्साए लोगों ने बांस-बल्लों से लालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
नगर थाना पुलिस ने लोगों समझाकर शांत कराया मामला
मृतक की पहचान कर्ताहा थाना क्षेत्र के जगदीशपूर गांव निवासी संजय साह के बेटे धनंजय कुमार (17) के रूप में हुई है। धनंजय का हाजीपुर जमुनीलाल कॉलेज में बीए पार्ट 2 का एग्जाम था। वह बाइक से अपने दोस्त के साथ परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर जा रहा था। धनंजय दो भाइयों में बड़ा था। उसके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं।
गुस्साए लोगों के द्वारा ट्रक में तोड़फोड़ और सड़क जाम की सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह पुलिस के दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिर गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। फिलहाल नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराने में जुट गई है।