brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Rajasthan Transfer | राजस्थान में छह जिला कलेक्टर सहित 74 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर


Rajasthan government transfers 97 RAS officers

जयपुर: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने अपने प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल करते हुए सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के (IAS) के कुल 74 अधिकारियों के तबादले व पदस्थापना किये है, जिनमें छह जिला कलेक्टर शामिल है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी 59 अधिकारियों की एक तबादला सूची के अनुसार जिन जिलों के कलेक्टर बदले गये उनमें बाड़मेर, अलवर, अजमेर, झुंझुनूं, भरतपुर शामिल है। 

यह भी पढ़ें

इसमें कहा गया है कि कोटा और अजमेर के संभागीय आयुक्त को भी बदला गया है । इसके साथ ही विभिन्न विभागों के सचिवों का भी तबादला किया गया है। एक अन्य आदेश में भारतीय प्रशासनिक के 15 अधिकारियों को नवगठित जिलों में विशेषाधिकारी के पद पर लगाया गया है। (एजेंसी)





Source link

Leave a Comment