brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Train Status :राज्यरानी और कोसी एक्सप्रेस ट्रेन अब यहां भी रुकेगी; कई स्टेशन का ठहराव भी बदल गया है – Train Status: Rajyarani And Kosi Express Trains Will Now Stop Here.


Train Status: Rajyarani and Kosi Express trains will now stop here.

स्टेशन पर खड़ी ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने सोनपुर मंडल के न्यू बरौनी स्टेशन पर दो जोड़ी ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दो मिनट का ठहराव दे रही है। इसमें पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस और पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस है।

पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस (18625/26)

 21 मई से पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस  07.34  बजे सुबह में न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी और 07.36 बजे पटना के लिए खुल जाएगी। इसी तरह, दिनांक 21 मई से हटिया से खुलने वाली हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18626) 18.50 बजे शाम में न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी तथा 18.52 बजे बेगूसराय,खगड़िया  होते हुए 

पूर्णिया कोर्ट के लिए रवाना हो जाएगी।

सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस (12567/68)

19 मई से सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या सहरसा-पटना राज्य रानी एक्सप्रेस (12567)  09.03 बजे दिन में न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी और 09.05 बजे पटना के लिए खुल जाएगी। इसी तरह, दिनांक 19 मई से पटना से खुलने वाली पटना-सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस (12568) 14.35 बजे दिन में न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी और 14.37 बजे बेगूसराय,खगड़िया होते हुए सहरसा के लिए खुल जाएगी।

दिनकरग्राम सिमरिया स्टेशन पर ठहरने के लिए अब यह होगा समय

 न्यू बरौनी स्टेशन पर उपरोक्त ठहराव प्रदान किये जाने के कारण गाड़ी संख्या 12567 सहरसा-पटना राज्य रानी एक्सप्रेस का दिनकरग्राम सिमरिया स्टेशन पर 09.22 बजे के स्थान पर 09.27 बजे पहुंचेगी और गाड़ी संख्या 12568 पटना-सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस दिनकरग्राम सिमरिया स्टेशन पर 14.25 बजे के बजाए 14.20 बजे पहुंचेगी।  उक्त बात की जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी ।



Source link

Leave a Comment