मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) की स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘कंजूस माखीचूस’ (Kanjoos Makhichoos) ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर 12 मार्च को रिलीज हुआ है। जिसके बाद आज फिल्म का ट्रेलर भी आउट हो गया। फिल्म के ट्रेलर में कुणाल खेमू की भारी कंजूसी देखने को मिल रही है।
फिल्म का ये ट्रेलर मनोरंजन से भरपूर है। फिल्म के ट्रेलर को कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आधिकारिक ट्रेलर | है ये बहुत ही बड़े कंजूस लेकिन फैमिली के लिए अपना प्यार दिखाने में कभी नहीं करते कंजूसी! ‘कंजूस माखीचूस’ में देखे जमनाप्रसाद पांडे की अनोखी कहानी, 24 मार्च को केवल ZEE5 पर।”
यह भी पढ़ें
फिल्म में कुणाल खेमू कंजूस पांडे की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में कुणाल खेमू और एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी के अलावा पीयूष मिश्रा, राजीव गुप्ता, अलका अमीन और दिवंगत एक्टर राजू श्रीवास्तव भी अपने अहम भूमिका में नजर आएंगे। विपुल मेहता द्वारा निर्देशित और लिखित ये फिल्म 24 मार्च, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी।