brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Samastipur Accident:साली की शादी कराकर मित्र के साथ वापस लौट रहे युवक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत – Tractor Collided With Young Man On Bike With His Friend Returning From A Wedding In Samastipur, Both Died


शव को एंबुलेंस में रखते लोग

शव को एंबुलेंस में रखते लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर पाड़ बसरिया गांव के पास मंगलवार शाम एक सड़क दुर्घटना हो गई। यहां साली की शादी से मित्र के साथ बाइक पर लौट रहे युवक को एक ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम गांव के निवासी रामकुमार राम और गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दलसिंहसराय पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, कर्पूरीग्राम गांव निवासी रामकुमार राम की साली की शादी सोमवार रात पाड़ बसरिया गांव में थी। रात शादी समारोह खत्म होने के बाद मंगलवार करीब 3:00 बजे रामकुमार अपने मित्र के साथ बाइक पर वापस कर्पूरीग्राम के लिए निकला। इसी दौरान एनएच 28 पर बसरिया के पास ही पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर होने पर जुटे आसपास के लोगों ने दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से परिवार के सदस्य गहरे दुख में हैं।

दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। इस मामले में दलसिंहसराय पुलिस पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी कर रही है। घटना को लेकर दलसिंहसराय थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला (यूडी केस) दर्ज किया जा रहा है।



Source link

Leave a Comment