पटना साहिब पहुंचे सैलानी, पुष्प बारिश और गुलाब से हुआ जोरदार अभिनंदन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्री गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मंगलवार को स्विटजरलैंड और जर्मनी के 31 विदेशी सैलानियों का दल हाजिरी लगाने पहुंचे। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता ढोल ताशे के थाप पर थिरकते सैलानियों का पुष्प बारिश और गुलाब भेंट कर जोरदार अभिनंदन किया गया । अभिनंदन समारोह का आयोजन नमामि गंगा के प्रदेश संयोजक प्रभाकर मिश्र की अध्यक्षता मे किया गया। इस समारोह में सांसद रामकृपाल यादव, महापौर सीता साहू, प्रदेश मंत्री रुपनारायण मेहता, प्रवक्ता राजेश साह और प्रदीप काश के साथ भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इसके बाद सैलानियों ने दरबार साहिब में हाजिरी लगाई और गुरु महाराज के पवित्र वस्तुओ के दर्शन किए । प्रबंधक कमेटी की ओर से मीटिंग हॉल में सैलानियों का अभिनंदन किया गया । इसमें कमेटी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह और कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह आदि लोगों ने उनलोगों को गुरुघर का प्रसाद और पुस्तक भेट किया। इस दौरान प्रशासन की ओर से एसडीओ मुकेश रंजन ने भी उनका स्वागत किया। गंगा विलास नामक क्रूज जहाज 13 जनवरी को स्विटजरलैंड और जर्मनी के 31 विदेशी सैलानियों को लेकर वाराणसी से डिब्रूगढ़ बोगीबील बंदरगाह के लिए चला है जिसे पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था।जहाज गायघाट जेटी पर सोमवार की शाम को पहुंचा था।