brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Sitamarhi:एसपी के आदेश पर तीन पुलिसकर्मी न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए, बाइक सवार से जबरन वसूली का आरोप – Three Policemen Arrested On Charges Of Corruption On Sp Orders And Sent To Judicial Custody In Sitamarhi


एसपी हर किशोर राय

एसपी हर किशोर राय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहां एसपी हर किशोर राय के आदेश पर तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। तीनों पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार, तीनों पुलिसकर्मी वाहन जांच के दौरान बाइक चालक से जबरन पैसों की वसूली कर रहे थे। बाइक चालक ने इस घटना का वीडियो बना लिया था। बाद में उसने वीडियो को एसपी के व्हाट्सएप पर भेज दिया। उसके बाद एसपी ने स्थानीय थानाध्यक्ष को वीडियो भेजकर मामले की जांच करने का आदेश दिया।

तीनों पुलिसकर्मी कर रहे थे वसूली

घटना को लेकर सुरसंड थानाध्यक्ष ने वीडियो की सत्यता की जांच करते हुए एलटीएफ के एक सिपाही और दो होमगार्ड के जवानों को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बयान पर एफआईआर दर्ज की गई। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में मुंगेर के मुस्फिल थाना अंतर्गत मसरा गांव निवासी सिपाही मो. साहब, सीतामढ़ी जिले के रुनीसैदपुर के भानुडीह निवासी गृहरक्षक अजय पूर्वे और सुरसंड थाना क्षेत्र के विररख गांव निवासी गृहरक्षक देव नारायण पांडे शामिल हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

13 मार्च का है मामला

तीनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि 13 मार्च 2023 को एक बाइक चालक से सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा पुल पर अवैध वसूली कर रहे थे। इसका एक वीडियो बनाकर वायरल किया गया। बताया जा रहा है कि उसी समय का वह वीडियो है। वायरल वीडियो के आधार पर उक्त तीनों आरोपियों की अवैध वसूली में शामिल होने की पुष्टि की गई है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से डीएसपी मुख्यालय में राकेश रंजन ने तीनों से पूछताछ की। उसके बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।



Source link

Leave a Comment