brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar Crime:सुपौल में कोयला व्यवसायी से 10 लाख रुपयों की लूट, वसूली कर लौट रहे बिजनेसमैन को बनाया निशाना – Three Bike Riding Miscreants Looted Rs 10 Lakh From A Coal Businessman In Supaul


Three bike riding miscreants looted Rs 10 lakh from a coal businessman in Supaul

पिपरा थाना, सुपौल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सुपौल जिले पिपरा थाना क्षेत्र के बसहा गांव के पास बुधवार दोपहर कोयला व्यवसायी से 10 लाख की लूट मामला सामने आया है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। कोयला व्यवसायी कई जगहों से पैसा वसूल कर लौट रहा था।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की दोपहर पिपरा थाना क्षेत्र के बसहा गांव के पास दिनदहाड़े बदमाशों ने एक कोयला व्यवसायी को अपना निशाना बनाया। छपरा के रहने वाले व्यवसायी सुपौल क्षेत्र में कोयले की आपुर्ति करते हैं। उसी के पैसों की वसूली के लिए जिले के पिपरा आए हुए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने वसूली कर लौट रहे व्यवसायी से 10 लाख रुपये लूट लिए।

पिपरा थाना अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया है कि कोयला व्यवसायी ने 10 लाख लूट की शिकायत दर्ज करवाई है। घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।



Source link

Leave a Comment