अस्पताल में इंतजार करते पीड़ित के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने रविवार देर रात एक राइस मिल के मालिक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इस वारदात में मिल मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, मिल के स्टाफ की गोली लगने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन ने बताया कि मिल संचालक पर फायरिंग में उनके भाई की जान गई है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र रामविशनपुर पंचायत के देहपौड़ी वार्ड 2 निवासी दिलीप यादव (35) पिता श्रीलाल यादव के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान राघोपुर थाना अंतर्गत सिमराही बाजार वार्ड नंबर 6 निवासी संजय कुमार साह पिता स्वर्गीय रामविलास साह (40) के रूप में हुई है।
मृतक के चचेरे भाई जशोधर यादव ने बताया कि दिलीप यादव दौलतपुर में स्थित राइस मिल के मालिक संजय साह के यंहा बीते नौ सालों से रहकर काम करता था। राइस मिल मालिक ने मृतक को एक बाइक आने जाने के लिए दी हुई थी। वह उससे रोज मिल मालिक संजय साह को बैठा कर उनको घर छोड़ कर अपने घर जाया करता था। देर रात भी रोज की तरह राइस मिल से संजय कुमार साह को बाइक पर बैठा कर सिमराही बाजार लौट रहा था। इसी दौरान एक बाइक से आए हेलमेट पहने तीन अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने दिलीप यादव के दाहिने कंधे में सटा कर गोली दाग दी जो सीने को चीरते हुए आर-पार हो गई। उसके बाद दिलीप यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
वही, बाइक पर दिलीप के पीछे बैठे संजय साह को हाथ और नाक के पास गोली लगी। स्थानीय लोगों ने घायल संजय साह को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सक ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां घायल संजय साह का इलाज जारी है।