मुंबई: अनिल शर्मा की सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर-2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कोहराम मचाया था। फिल्म की कामयाबी में अमरीश पुरी के किरदार असरफ का भी बड़ा हाथ था। अब चूंकि अमरीश पुरी इस दुनिया में नहीं हैं तो सबको ये जानने की जल्दी थी कि ‘गदर-2’ में अमरीश पुरी की जगह कौन लेगा?
Aur hum iss gaane de vich apna dil chhod aayein. 😍
Trending in our ❤️ since 22 years!#Gadar returns to the big screens on June 9th@ZeeStudios_ @iamsunnydeol @ameesha_patel @iutkarsharma @Anilsharma_dir @anilsharmaprod @Mithoon11 @SayeedQuadri2 @simratkaur_16 @manishwadhwa pic.twitter.com/usK5qDRoAl— Gadar2Official (@Gadar2_official) May 19, 2023
अब इसका खुलासा हो गया है। खबर है कि इस फिल्म में एक्टर मनीष वाधवा अमरीश पुरी वाला किरदार निभाएंगे। मनीष वाधवा शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में जनरल कादिर के रोल में नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें
बता दें कि फिल्म ‘गदर-2’ में मनीष वाधवा एक पाकिस्तानी आर्मी अफसर का किरदार निभाएंगे। वाधवा के मुताबिक, ‘अमरीश पुरी के किरदार की कोई तुलना ही नहीं है। उन्हें कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता है।’ आपको बता दें गदर में तारा सिंह का रोल सनी देओल, सकीना का किरदार अमीषा पटेल और उनके बेटे जीते का रोल उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था। ये तीनों ही किरदार गदर 2 में भी हैं।