brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar :बेतिया, पटना के बाद एक दिन में तीसरा अपहरण, मुजफ्फरपुर में डॉक्टर पुत्र अगवा – Third Kidnapping In A Single Day In Bihar, After Bettiah And Patna Now Doctor Son Abducted From Muzaffarpur


मुजफ्फरपुर में डॉक्टर पुत्र अगवा

मुजफ्फरपुर में डॉक्टर पुत्र अगवा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने बेतिया और पटना के बाद एक दिन में तीसरा अपहरण किया है। अब मुजफ्फरपुर में डॉक्टर पुत्र अगवा किये गये हैं जिसको लेकर प्रशासन में हडकंप मच गया है। मामला कांटी थाना क्षेत्र के कांटी ओवरब्रिज के समीप एक निजी स्कूल के सामने की है जहां अपराधियों ने डॉक्टर एसपी सिंहा के इकलौते पुत्र विवेक कुमार को जबरदस्ती कार में बैठाकर निकल गये। अपहरण की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और कांटी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आसपास के लोगों से ले रही है।साथ ही पुलिस उस क्षेत्र में लगे सारे सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगालने में जुट गई है।

 



Source link

Leave a Comment