brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

IIFA 2023 | आईफा 2023 में कमल हासन और रितेश देशमुख समेत इन स्टार्स को अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित


IIFA 2023

Photo – Instagram

मुंबई : हर साल की तरह इस साल भी ‘अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार’ (International Indian Film Academy Awards 2023) के 23वें एडिशन का आगाज हो चुका है। इस बार ये अवॉर्ड इवेंट अबू धाबी (Abu Dhabi) के यस आइलैंड (Yas Island) में होगा। इस तीन दिवसीय इवेंट की शुरुआत 25 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ होगी जो 27 मई तक चलेगी। इस इवेंट में बॉलीवुड के सितारों की महफिल सजेगी।

अवॉर्ड इवेंट में बॉलीवुड स्टार्स सलमान खान, वरुण धवन, कृति सेनन, रकुल प्रीत सिंह, नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस करते नजर आएंगे। इस अवॉर्ड नाइट में अनिल कपूर, ऋतिक रोशन, आर माधवन और आलिया भट्ट जैसे कई स्टार्स शिरकत करेंगे। IIFA 2023 को अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल होस्ट करते नजर आएंगे। वहीं आईफा रॉक्स (IIFA Rocks) को फराह खान और राजकुमार राव होस्ट करेंगे। वहीं अब आईफा अवॉर्ड्स ने उन स्टार्स का नाम जारी कर दिया है जिसे आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट के लिए आईफा में अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें

फिल्ममेकर कमल हासन को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा के लिए आईफा अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। वहीं आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन रीजनल सिनेमा के लिए रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को सम्मानित किया जाएगा। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन फैशन इन सिनेमा के लिए सम्मानित किया जाएगा।

बता दें, आईफा अवॉर्ड्स हिंदी फिल्मों का सबसे मशहूर अवॉर्ड शो है। जिसे हर साल दुनिया के अलग-अलग देशों में आयोजित किया जाता है। वहीं इस बार अवॉर्ड्स नाइट के लिए यूएई के यस आइलैंड को चुना गया है। ये अवॉर्ड फंक्शन पहले फरवरी में होने वाला था, लेकिन अब यह समारोह मई में होने जा रहा है। इस इवेंट का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। फैंस इस अवॉर्ड नाइट के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। 





Source link

Leave a Comment