मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुत्ते’ (Kuttey) के ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है। जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। ट्रेलर के रिलीज डेट से पर्दा खुद एक्टर अर्जुन कपूर ने उठाया है। उनकी फिल्म ‘कुत्ते’ का ट्रेलर कल यानी 20 दिसंबर को रिलीज होगा।
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है। जिसमें सभी स्टार कास्ट नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कुत्तों को अंत में बाहर निकालना ‘कुत्ते’ का ट्रेलर कल आउट! 13 जनवरी को सिनेमाघरों में’ बता दें कि ये खबर फैंस के लिए बेहद खुशी की है।
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि फिल्म ‘कुत्ते’ में एक्टर अर्जुन कपूर के अलावा तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेनशर्मा, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज भी अपने मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आसमान भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म को विशाल भारद्वाज और आसमान भारद्वाज ने मिलकर लिखा है। यह आसमान भारद्वाज के निर्देशन की पहली फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने किया है और इस फिल्म को गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है। ये फिल्म 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।