कैफे में की तोड़फोड़
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलनगर स्थित डिजिटल वर्ल्ड कैफे में देर रात सिगरेट पीने से मना करने पर कुछ मनचलों ने कैफे के मालिक सन्नी कुमार की जमकर धुनाई कर दी। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पहले दो-तीन की संख्या में युवक कैफे के पास आए और सिगरेट पीने लगे। विरोध करने पर कैफे संचालक और उक्त युवकों के बीच कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद सिगरेट पी रहे युवकों ने अपने कुछ साथियों बुला लिया और कैफे संचालक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। साथी ही कैफे के भीतर लगे शीशे भी तोड़फोड़ दिए। टूटे शीशे के टुकड़े को मलिक के सिर पर भी मार दिया। जिससे कैफे संचालक घायल हो गया।
मारपीट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि लगभग छह मनचले युवक दुकान के भीतर घुसे और कैफे संचालक की पिटाई कर रहे हैं। वहीं, घटना के बाद जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। हालांकि घटना के संदर्भ में पीड़ित कुछ भी साफ तौर पर पुलिस को नहीं बताया।
स्थानीय सूत्रों की माने तो पूरा मामला स्मैक पीने को लेकर हुआ है और इलाके में नशेड़ियों का अड्डा जमा रहता है, जिसको लेकर अक्सर किसी न किसी से विवाद होता रहता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है और घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवकों की तलाश कर रही है।