सिकंदराबाद. तेलंगाना (Telangana) के सिकंदराबाद (Secunderabad) शहर में स्थित स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स (Swapnalok Complex) में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इमारत में कई लोगों के फंसे हुए हैं। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही रेस्क्यू ऑप्रेशन भी जारी है। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव भी मौजूद है।
साउथ जोन के एडिशनल डीसीपी, सैयद रफीक ने बताया, “लगभग 7:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। हम अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक हमें नहीं पता कि कितने लोग फंसे हुए हैं। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव अभियान जारी है।”
Telangana | Huge fire broke out in Swapnalok Complex in Secundrabad, fire engine rushed to the spot.
Around 7:30pm a fire broke out due to a short circuit, we are trying to rescue people who are stuck inside, and so far we don’t know how many are stuck. Fire engines have rushed… https://t.co/EXKpCpvKbf pic.twitter.com/x5Uv0qNgWN
— ANI (@ANI) March 16, 2023
इमारत से बचाए गए एक पीड़ित का दावा है कि इमारत की पांचवीं मंजिल पर करीब 10 लोग फंसे हुए हैं। दमकल कर्मी इन लोगों को बचाने का अथक प्रयास कर रहे हैं। अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
Fire engines have rescue teams have reached the spot & have controlled fire. There are still 5-6 people stuck in a room inside the building. Rescue teams are using iron rods to break the wall & rescue everyone inside, so far they have brought 11 people down: Minister Talasani… https://t.co/JbE52LMrHo pic.twitter.com/9vdl5PLY5P
— ANI (@ANI) March 16, 2023
इस घटना की खबर मिलते ही तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि, “दमकल की गाड़ियों ने बचाव दल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। इमारत के अंदर एक कमरे में अभी भी 5-6 लोग फंसे हुए हैं। बचाव दल दीवार तोड़कर अंदर घुसे सभी लोगों को बचाने के लिए लोहे की छड़ों का उपयोग कर रहे हैं, अब तक वे 11 लोगों को नीचे ला चुके हैं।”