पंडित धीरेंद्र शास्त्री और तेज प्रताप यादव।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व राज्य के वन-पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने जन्म को लेकर अपने अंदाज में रहस्योद्घाटन किया है। बागेश्वर वाले बाबा के मुखर विरोध के लिए धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (DSS) की तैयारी फ्लॉप होने के बाद तेज प्रताप चुप थे। उनके गायब होने की बातें चल रही थीं। अब तेज प्रकट हुए और बताया कि उनके जन्म में एक बाबा की कृपा थी।
रोहिणी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमलावर रहीं
बागेश्वर वाले बाबा पर निशाना, इन्हें बताया असली बाबा लालू को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्या भाई की गैरहाजिरी में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमलावर रहीं। उन्होंने पर्चा वाले बाबा कहकर अपनी मुराद बताई और इसी बहाने मजाक उड़ाया। अब तेज प्रताप वापस लौटे हैं और सोशल मीडिया के जरिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर निशाना साधते हुए लिखा- “मेरा जन्म इन्हीं के आशीर्वाद से हुआ है। मेरे पिता जी अक्सर इनका दर्शन करने जाया करते थे….।” इस लाइन के साथ उन्होंने ब्रह्मलीन योगिराज देवराहा बाबा की तस्वीर के साथ अपनी तस्वीर शेयर की।