brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Buxar:भोजपुरी गायक के तिलक में जॉय फायरिंग में घायल हुए किशोर की मौत, परिजन शव लेकर राजपुर थाना पहुंचे – Teenager Injured In Joy Firing At Tilak Ceremony Of Bhojpuri Singer Brajesh Singh In Buxar Dies In Hospital


किशोर का शव लेकर राजपुर थाने पहुंचे परिजन

किशोर का शव लेकर राजपुर थाने पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के बक्सर जिले के हेठुआ गांव में गोली लगने से घायल हुए किशोर की मंगलावार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद किशोर के शव को लेकर परिजन राजपुर थाने पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद FIR के लिए आवेदन देने की बात कही है। किशोर को गोली चर्चित भोजपुरी गायक ब्रजेश सिंह के तिलक उत्सव में की जा रही जॉय फायरिंग के दौरान लगी थी। तिलक उत्सव में हुई जॉय फायरिंग का एक वीडियो भी सोमवार शाम से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव के निवासी भोजपुर के चर्चित गायक ब्रजेश सिंह का रविवार की रात तिलक उत्सव था। परिवार के सभी सदस्य अपने वैवाहिक कार्यक्रम में लगे हुए थे। इस तिलक उत्सव में भोजपुरी के जाने माने गायक और फिल्मी स्टार रितेश पांडेय, निशांत सिंह, शिल्पी राज, नेहा राज, विजय चौहान, नन्हे नीतीश और मुकेश मिश्रा समेत कई कलाकार पहुंचे थे। ये सभी अपने गीतों से कार्यक्रम में समा बांध रहे थे। नर्तकियों का डांस भी चल रहा था। हालांकि इस डांस के दौरान वैवाहिक गीत भी हो रहा था। गीतों पर थिरकते लोग बीच-बीच में जॉय फायरिंग कर रहे थे, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

इसी दौरान गांव का ही 13 साल का किशोर अमरजीत नोनिया भी वहां खड़ा होकर उत्सव का आंनद ले रहा था। तभी वहां जॉय फायरिंग के दौरान चलाई गई गोली किशोर के पैर में लग गई। गोली लगते ही बरात में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद लोग घायल किशोर को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए किसी निजी क्लीनिक में ले गए। वहां से बेहतर इलाज के लिए परिजन किशोर को लेकर वाराणसी के किसी निजी अस्पताल में चले गए। जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

इस घटना को लेकर थाना अध्यक्ष युसुफ अंसारी ने बताया कि जॉय फायरिंग के दौरान किसी के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी। किसी के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। इसलिए FIR दर्ज नहीं की गई थी। हालांकि इलाज के बाद किशोर की मौत हो गई है। परिजन पोस्टमार्टम के बाद इस घटना को लेकर आवेदन देने वाले हैं। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जॉय फायरिंग करने वाले की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Comment