मुंबई: ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी अगली फिल्म ‘कोको’ के लिए काम शुरू कर दिया है। उन्होंने टीजर जारी करते हुए इस फिल्म का ऐलान किया है।
SUKUMAR LAUNCHES FIRST GLIMPSE OF SCI-FI THRILLER ‘KOKO’… WILL RELEASE IN INDIAN & INTERNATIONAL LANGUAGES… #Pushpa and #Pushpa2 director #Sukumar unveils the #FirstGlimpse of producer #SandeepReddyVasa and director #JaiKumar’s sci-fi thriller #Koko.#Koko will go on floors… pic.twitter.com/jb4PT9GH8a
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2023
हालांकि फिल्म की कास्टिंग के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। संदीप रेड्डी वांगा की हाई-फाई एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन जय कुमार करेंगे। फिल्म की कास्टिंग को लेकर मेकर्स ने फिलहाल ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें
इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में एक साथ रिलीज किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग लद्दाख, केरल और हैदराबाद के अलावा वियतनाम और चीन के आउटडोर लोकेशन्स पर होंगी। यह फिल्म अगले साल 2024 की गर्मियों में रिलीज होगी।