brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Team India In WTC Final After Sri Lanka Defeat In Christchurch Test Against New Zealand


WTC Final: भारतीय टीम WTC फाइनल में पहुंच गई है. क्राइस्टचर्च टेस्ट में श्रीलंका की रोमांचक हार ने उसे WTC फाइनल की टिकट दिला दी है. क्राइस्टचर्च टेस्ट के पांचवें दिन अंतिम पलों में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दो विकेट से हराया. यहां केन विलियमसन ने नाबाद 121 रन जड़कर कीवी टीम को नामुमकिन जीत दिलाई.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में श्रीलंका की टीम के पास मौका था कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर WTC फाइनल में जगह बना सके. लंकाई खिलाड़ियों ने इसके लिए इस सीरीज के पहले मैच में जी-तोड़ मेहनत भी की लेकिन एकदम आखिरी लम्हों में वह यह टेस्ट हार गई और उसका WTC फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया.

भारत और श्रीलंका के बीच थी रेस
ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी थी. यहां दूसरी टीम के लिए भारत और श्रीलंका के बीच रेस थी. भारत अगर 3-1 से ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हरा देती तो वह सीधे-सीधे WTC फाइनल में पहुंच जाती लेकिन चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है यानी भारतीय टीम यह सीरीज 2-1 से ही जीत पाएगी. ऐसे में भारतीय टीम WTC फाइनल के लिए श्रीलंका और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के भरोसे थी.

भारतीय टीम के WTC फाइनल में पहुंचने के लिए यह जरूरी था कि श्रीलंका किसी भी हाल में न्यूजीलैंड को 2-0 से नहीं हार पाए और आखिर में ऐसा ही हुआ भी. श्रीलंका पहला टेस्ट नहीं जीत पाई और भारत को बिना अहमदाबाद टेस्ट जीते ही WTC फाइनल में जगह मिल गई. अब श्रीलंका अगले टेस्ट में न्यूजीलैंड को हरा भी दे तो भी WTC पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम अपना दूसरा स्थान बरकरार रखेगी.

रोमांचक रहा क्राइस्टचर्च टेस्ट
क्राइस्टचर्च टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 285 रन का टारगेट दिया था. यहां न्यूजीलैंड की टीम एक वक्त तीन विकेट खोकर 232 रन के स्कोर के साथ आसानी से जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद बैक टू बैक विकेट गिरे 280 रन तक आते-आते कीवी टीम ने 8 विकेट गंवा दिए. यहां केन विलियमसन ने एक छोर संभाले रखा और विजय रन निकाले.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा WTC फाइनल
अब WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम होगी. यह महामुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के ‘दी ओवल’ में खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में जीतने के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी. वैसे, न्यूट्रल मैदान पर मुकाबला होने के चलते दोनों टीमों के पास चैंपियन बनने के बराबर मौके होंगे.

यह भी पढ़ें…

Watch: भीड़ में फैन ने खींच ली कैप तो शाकिब अल हसन ने कर दी जमकर धुनाई, अब वायरल हो रहा वीडियो



Source link

Leave a Comment