brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar:बेगूसराय में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर गला दबाकर मारने का आरोप, पति फरार – Suspicious Death Of Married Woman In Begusarai, In-laws Accused Of Murder By Strangulation, Husband Absconding


पति घटनास्थल से हुआ फरार

पति घटनास्थल से हुआ फरार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव की है। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, मृतका का पति मौके से फरार पाया गया। मृतका की पहचान गांव के निवासी प्रेम राय की पत्नी रूणा देवी के रूप में हुई है। मायके वालों ने घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।

मृतका के भाई ने बताया कि आरोपी पति नशेड़ी है। शराब पीने को लेकर कई बार दोनों पति-पत्नी के बीच मारपीट की नौबत आ चुकी है। घटना वाले दिन भी विवाद हुआ और आरोपी पति ने रात में गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह मौत हो जाने की सूचना पाकर जब वह अपनी बहन के ससुराल पंहुचा तो बहन को मृत पाया। वहीं, आरोपी पति घर छोड़कर फरार था। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने की एफआईआर बखरी थाने में दर्ज कराई है।

बखरी डीएसपी चंदन कुमार ने घटना को लेकर बताया कि विवाहिता की मौत का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। बखरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मायके वालों ने मृतका के पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इसको गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।

in laws accused of murder



Source link

Leave a Comment