brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Sunrisers Hyderabad Unveil Season 16 Jersey With Featuring Mayank Agarwal Umran Malik Washington Sundar Video Goes Viral


SRH Jersey IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए तकरीबन सभी टीमों की तैयारी आखिरी चरण में है. वहीं, इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderbad) ने अपनी नई जर्सी का अनावरण किया है. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के अलावा उमरान मलिक (Umran Malik) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) टीम की नई जर्सी में नजर आ रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

‘आईपीएल 2023 के लिए हमारी ऑरेंज आर्मी…’

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने वीडियो कैप्शन में लिखा है ‘आईपीएल 2023 के लिए हमारी ऑरेंज आर्मी…’ इस वीडियो में मयंक अग्रवाल के अलावा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर दिख रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर टीम के फैंस को नई जर्सी काफी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार नई जर्सी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहरहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर कमेंट्स कर फैंस लगातार अपनी बात रख रहे हैं.

आईपीएल 2023 में धमाल मचा सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

दरअसल, पिछले दिनों सनराइजर्स हैदराबाद ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडम मारक्रम को टीम का कप्तान बनाने का एलान किया था. आईपीएल 2023 में एडम मारक्रम सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान सभालेंगे. इसके अलावा टीम में मयंक अग्रवाल के अलावा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी होंगे. सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. इस टीम ने साल 2017 में आईपीएल जीता था. उस वक्त टीम के कप्तान डेविड वार्नर थे. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2018 के फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल मैच में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को खूब खलेगी ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी, इन पर होगी उनकी कमी को पूरी करने की जिम्मेदारी

IPL 2023: महिला RCB टीम के सामने विराट कोहली ने किए कई खुलासे, बताया- क्यों कप्तानी छोड़ने के लिए हुए थे मजबूर





Source link

Leave a Comment