brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Sunil Gavaskar On Ravindra Jadeja Over No Ball In Indore Test IND Vs AUS


Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन रवींद्र जडेजा ने बैक टू बैक तीन बड़ी गलतियां की थी. पहली तो यह कि उनकी एक गेंद पर मार्नस लाबुशेन आउट हो गए थे लेकिन यह गेंद नो-बॉल करार दी गई और बाकी दो गलतियां यह कि उन्होंने दो रिव्यू खराब कर दिए. यह तीनों गलतियां जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 5 ओवर के अंदर ही कर डाली थी. यह गलतियां टीम इंडिया पर बहुत भारी पड़ी और मैच में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत हो गई. जडेजा की इन गलतियों पर पहले दिन के खेल के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भड़क उठे.

मैच के पहले दिन के खेल के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मैं यहां नो-बॉल पर बात करना चाहूंगा. आप बार-बार यह गलती नहीं कर सकते, खासकर तब जब आप एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और स्पिनर हैं. आपको क्रीज के अंदर रहकर ही बॉलिंग करनी होगी.’ बता दें कि इस सीरीज में जडेजा अब तक 8 नो-बॉल फेंक चुके हैं.

गावस्कर ने कहा, ‘जब आप शाम को इंटरव्यू के लिए आते हैं तो आप कहते हैं कि आप वह करना पसंद करते हैं जो आपके नियंत्रण में हैं. नो बॉल नहीं फेंकना भी आपके नियंत्रण में हैं तो फिर ऐसा क्यों हुआ? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? यह जिम्मेदारी या तो गेंदबाज को लेनी होगी या गेंदबाजी कोच को. इस सीरीज के तीन मुकाबलों में यह कई बार हो चुका है.’

इस तरह भारी पड़ी जडेजा की गलतियां
जडेजा ने नो-बॉल पर लाबुशेन को तब आउट किया था, जब वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. अगर यह नो-बॉल नहीं होती तो लाबुशेन और ख्वाजा के बीच 96 रन की साझेदारी नहीं होती और भारतीय टीम 15 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट चटकाकर कंगारू टीम पर दबाव बना सकती थी. इसके बाद अगर जडेजा दो रिव्यू खराब नहीं करते तो भारतीय कप्तान 11वें ओवर में अश्विन की गेंद पर लाबुशेन को एलबीडब्ल्यू नहीं देने पर जरूर रिव्यू लेते और तब भारतीय टीम को जरूर विकेट मिल जाता. बहरहाल, पहले दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी के आधार पर 47 रन की लीड ले चुकी है और उसके हाथ में अभी भी 6 विकेट बाकी हैं.

यह भी पढ़ें…

Indore Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदानों पर टीम इंडिया का चौथा सबसे छोटा स्कोर, एक और शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना



Source link

Leave a Comment