brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Students Injured In Clash In JNU Delhi Over A Personal Dispute


Delhi JNU Students Clash: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में गुरुवार (10 नवंबर) को छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हुई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि निजी विवाद को लेकर छात्रों के दो गुटों में ये झगड़ा हुआ है. इस झड़प में दो छात्र घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो छात्रों के बीच एक आपसी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उनके दोस्त भी झगड़े में शामिल हो गए.

उन्होंने कहा कि लड़ाई के दौरान, दो छात्रों को चोटें आईं हैं. लड़ाई दो छात्रों के बीच थी और इसमें कोई राजनीतिक समूह शामिल नहीं है. ये दोनों के बीच निजी विवाद का मामला है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि झगड़े के बाद कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों ने हमें बुलाया. छात्रों को हटा दिया गया है. पुलिस मौके पर है. हालांकि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो क्लिप भी वायरल हो रहे हैं जिनमें कुछ छात्रों को परिसर में लाठियों के साथ दौड़ते हुए देखा जा सकता है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. 

News Reels

हाथ में डंडा लिए घूमते दिखे लड़के

जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) का जो एक वीडियो सामने आया है उसमें कुछ लड़कों के हाथों में डंडे दिखाई दिए हैं और उन्होंने अपने फेस को कवर भी किया हुआ है. बताया जा रहा है कि गुरुवार (10 नवंबर) को शाम के वक्त दो स्टूडेंट का किसी बात पर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद उन्होंने अपने-अपने दोस्तों को बुलाया. जिसके बाद कुछ लड़के डंडा लिए केम्पस में घूमते हुए दिखाई दिए. इस झगड़े में दो छात्र घायल हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- 

शोपियां जिले में जमात-ए-इस्लामी की 9 जगहें सील, आतंकवादी गतिविधियों के लिए होती थी फंडिंग



Source link

Leave a Comment