brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bhagalpur:आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर पथराव, इशाकचक थाने के ड्राइवर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल – Stones Pelted On Ishakchak Police Who Went To Arrest The Accused In Bhagalpur, Three Personnel Injured


इशाकचक थाना, भागलपुर

इशाकचक थाना, भागलपुर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बिहार के भागलपुर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। यहां बदमाशों को कानून का जरा भी डर नहीं है। ताजा मामला बरारी थाना क्षेत्र का है जहां डीआईजी ऑफिस के पीछे पुलिस पर देर रात बदमाशों ने हमला कर दिया। दरअसल, इशाकचक थाना की पुलिस रात के दो बजे के करीब आरोपी गौरव हरि को गिरफ्तार करने गई थी। लेकिन जैसे ही पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी, उक्त आरोपी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया। इस घटना में इशाकचक पीटीसी रितेश सिंह, सिपाही रंजन कुमार और ड्राइवर आसिफ घायल हो गए। हालांकि पुलिसकर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए उक्त आरोपी को उसके ठिकाने से दबोच लिया।



Source link

Leave a Comment