brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Steven Smith To Captain Australia In IND Vs AUS ODI Series Pat Cummins Remains At Home


Australia ODI Captain: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज में भी पैट कमिंस गैर मौजूद रहेंगे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ ही संभालेंगे. पैट कमिंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दो टेस्ट के बाद ही अपने घर लौट गए थे. उनकी मां की तबियत खराब होने के कारण उन्हें चार मैचों की टेस्ट सीरीज बीच में छोड़कर जाना पड़ा था. पिछले हफ्ते ही उनकी मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसे में कमिंस ने इस बुरे वक्त में अपने परिवार के साथ रहने का ही फैसला लिया है.

ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्र्यू मैक्डोनल्ड ने कहा है, ‘पैट वापस नहीं लौटेंगे. उनके घर बीते दिन जो भी कुछ हुआ है, इसके लिए उन्हें अपना वक्त वहीं देना होगा. हमारी सहानुभूति पैट और उनके परिवार के साथ है.’ ऑस्ट्रेलियाई कोच के इस बयान से साफ हो गया है कि अब स्मिथ ही भारत में ऑस्ट्रेलिया के वनडे कैप्टन होंगे. 

पैट कमिंस के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 को बीच में छोड़ जान के बाद स्टिव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली थी. उन्होंने तीसरे टेस्ट में अपनी टीम को जीत दिलाकर सीरीज में जोरदार वापसी कराई थी. हालांकि इस सीरीज का आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा और ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की यह सीरीज 1-2 से गंवा दी.

पैट कमिंस ने पिछले साल संभाली थी वनडे टीम की कप्तानी
पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पैट कमिंस को सफेद गेंद से खेले जाने वाले इस क्रिकेट फॉर्मेट की जिम्मेदारी दी गई थी. टेस्ट कप्तानी के जबरदस्त रिकॉर्ड को देखते हुए कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का वनडे कप्तान बनाया गया था. हालांकि अब तक उन्हें केवल दो वनडे मैचों में ही ऑस्ट्रिलया की कप्तानी करने का मौका मिला है. पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहली बार वनडे मैचों की कप्तानी की थी.

ऑस्ट्रेलिया ने नहीं किया पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट का एलान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है. यानी ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 15 सदस्यीय स्क्वाड में से ही अपनी प्लेइंग-11 चुनेगी. बता दें कि पिछले दो टेस्ट में चोट के कारण बाहर रहे डेविड वॉर्नर अब फिट हैं और वह वनडे सीरीज से वापसी करेंगे.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS 4th Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया, लगातार चौथी बार जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी



Source link

Leave a Comment