brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar News:बिहार से झारखंड जाकर एसएसबी ने Tpc और Jjmp में सक्रिय रहे नक्सली को दबोचा, एक अरसे से थी तलाश – Ssb Went From Bihar To Jharkhand And Arrested Naxalite Who Was Active In Tpc And Jjmp


SSB went from Bihar to Jharkhand and arrested Naxalite who was active in TPC and JJMP

एसएसबी की गिरफ्त में वांछित नक्सली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में औरंगाबाद के नबीनगर के काला पहाड़ स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 29वीं बटालियन ने बुधवार को झारखंड जाकर एक वांछित नक्सली को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पकड़ा गया आरोपी नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) और झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) में लंबे समय तक सक्रिय रहा था। वह क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान से बचने के लिए झारखंड में जा छिपा था।

एसएसबी के काला पहाड़ कैंप के बी कंपनी के सहायक कमांडेंट शिवांक पांडेय ने बताया कि खुफिया इनपुट मिला था कि नक्सली लल्लू सिंह इलाके में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में खुद की गिरफ्तारी के डर से बिहार से सटे झारखंड में छिपकर रह रहा है। वह नबीनगर-अंबा क्षेत्र में लंबे समय से नक्सली संगठन टीपीसी और जेजेएमपी में सक्रिय रहा था। साथ ही वह पुलिस के लिए एक अरसे से वांछित था। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के फौरन बाद बटालियन के कमांडेंट हरेकृष्ण गुप्ता के निर्देश पर उन्होंने और सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना की पुलिस को साथ लेकर वहां के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु किया। ऑपरेशन के दौरान बिहार-झारखंड की पुलिस के लिए कई कांडों में वांछित नक्सली लल्लू सिंह को लड़ी गांव से धर दबोचा गया।

उन्होंने बताया कि 2021 में भी वह पुलिस के हाथ लगा था। बाद में जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से नक्सली संगठन में सक्रिय हो गया था। उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। आखिरकार वह फिर पकड़ा गया। उस पर बिहार-झारखंड के सीमावर्ती कई थानों में विभिन्न मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार नक्सली को एससबी ने झारखंड के पलामू के हरिहरगंज थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उसका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। वहां की पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया है।



Source link

Leave a Comment