brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Supaul Accident:एनएच 57 पर तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक – Speeding Truck Collided With A Tractor On Nh 57 In Supaul, Two People Died, One Is In Critical Condition


दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और ट्रॉली

दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और ट्रॉली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सुपौल में रविवार की सुबह मधुबन होटल और भुतहा गांव के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर को ठीक कर रहे चालक और मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर मालिक संजय साह बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद ट्रक चालक फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान जिले के नदी थाना क्षेत्र के बेलही गांव के वार्ड संख्या तीन के बैद्यनाथ मंडल (50) के रूप में की गई है। मिस्त्री की पहचान पूर्वी चंपारण जिला मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी भोला कुमार के रूप में की गई है। दोनों के शवों को नरहिया ओपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर के मालिक संजय साह को परिजन के सहयोग से दरभंगा प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।



Source link

Leave a Comment