brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Patna :बिहटा से अगवा छठी के छात्र को डेढ़ घंटे में ही मार डाला था, पुलिस अपहरण के ड्रामा थ्योरी में लगी रह गई – Sixth Class Student Kidnapped From Patna’s Bihta Was Killed And Burnt, Police Arrested Five


बिहटा के कन्हौली से गुरुवार को अपहरण हुआ था।

बिहटा के कन्हौली से गुरुवार को अपहरण हुआ था।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना के बिहटा से गुरुवार को अपहृत छठी के छात्र तुषार को अपहर्ताओं ने मारकर जला डाला था। शनिवार को उसकी अधजली लाश बरामद हो गई थी। अब खुलासा हुआ है कि लाश उसी की थी। पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपहरण के बाद से पुलिस इस एंगल पर ज्यादा विश्वास कर रही थी कि छात्र का मोबाइल ज्ञान अच्छा था और उसने खुद अपहरण का ड्रामा रचा हो। 12 साल के तुषार के अपहरण के बाद परिजनों के पास कॉल कर 40 लाख की फिरौती मांगी गई थी। धमकी दी गई थी कि अगर पुलिस के पास गए तो बच्चे को मार डालूंगा। अपराधियों ने वॉयस मैसेज भेजा था, जिसके बारे में पुलिस यह भी अंदेशा जता रही थी कि किसी एप के जरिए तुषार और उसके साथियों ने आवाज बदलकर यह सब किया हो।



Source link

Leave a Comment