brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar :छह साल की बच्ची को दो दिन में पुलिस नहीं ढूंढ़ सकी, रेप-मर्डर के बाद भी Fir के लिए इंतजार – Six-year-old Girl Kidnapped In Saharsa Was Raped And Killed, Police Could Not Reach Accused


बच्ची की मौत के बाद भी पुलिस पोस्टमार्टम कराकर बैठी है कि कोई FIR का आवेदन दे।

बच्ची की मौत के बाद भी पुलिस पोस्टमार्टम कराकर बैठी है कि कोई FIR का आवेदन दे।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में पुलिस के इकबाल की हकीकत बताने वाली एक और खबर अब सहरसा से सामने आई है। छह साल की बच्ची 16 मार्च को घर से गायब हुई। घर वालों ने पुलिस को बताया था कि पड़ोस में आए दामाद के साथ बच्ची अंतिम बार देखी गई थी। परिवार वालों ने आशंका जताई थी कि वह उसकी जिंदगी बर्बाद करने के लिए अगवा कर ले गया है। पुलिस खगड़िया निवासी उस युवक तक नहीं पहुंच सकी। शनिवार को उसकी लाश मकई के खेत में मिली। अब पुलिस अपने काम में लगी- पोस्टमार्टम के लिए शव लेकर अस्पताल गई। इससे आगे की प्रक्रिया के लिए पुलिस को पीड़ित परिवार से आवेदन का इंतजार है।

मैनेज करने का गंदा खेल चल रहा, पुलिस भी निश्चिंत

सहरसा शहर से घटनास्थल तकरीबन 65 किलोमीटर दूर कोशी बांध के अंदर है।शनिवार को जिले की सलखुआ थाना पुलिस ने छह साल की इस बच्ची का शव बरामद किया। वह चिराइयाँ ओपी क्षेत्र की रहने वाली थी। बच्ची और उसे अगवा कर रेप-मर्डर करने वाला आरोपी- दोनों दलित समुदाय से हैं। 16 मार्च को बच्ची के गायब होने को लेकर परिजनों की ओर से चिराइयाँ ओपी को सूचना दी गई थी, लेकिन मौत की प्राथमिकी अबतक दर्ज नहीं हुई है। मामले को मैनेज करने का प्रयास किया जा रहा है, इसलिए अबतक प्राथमिकी का आवेदन लेकर कोई थाने भी नहीं पहुंचा है। चिराइयाँ ओपी प्रभारी रमाशंकर प्रसाद से मोबाइल पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से आवेदन अप्राप्त है। पोस्टमार्टम के बाद लाश परिवार को सौंप दी गई है। 

घर में खाना खाया, फिर बच्ची को चॉकलेट दिलाने ले गया

मृत बच्ची के पिता ने बताया- “मेरी बच्ची घर में थी। पड़ोसी के यहां दामाद आया था। उसका नाम नरेश सदा है और घर गुरदीकूट मोरकाही थाना खगड़िया है। 16 मार्च को वह मेरे घर पर आया तो खाना भी खिलाए। खाना खाने के बाद वही दामाद मेरी बच्ची को चॉकलेट खिलाने के नाम पर लेकर निकला। फिर उसे लेकर गायब हो गया। बलात्कार कर उसे मार डाला। 



Source link

Leave a Comment