Shoaib Akhtar On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में कोहली ने 186 रनों की पारी खेलने के साथ अपने 28वें टेस्ट शतक के इंतजार को भी खत्म किया और अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 75वां शतक भी लगाया. अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली को टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की सलाह दी है.
पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में विराट कोहली को लेकर दिए बयान में कहा कि एक क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते यदि आप मुझसे पूछेंगे तो मैं उन्हें टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने की सलाह दूंगा, ताकि वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में अपना ध्यान लगा सके. टी20 में उनकी एनर्जी काफी चली जाती है क्योंकि वह काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं. वह इस फॉर्मेट में भी बेहतर करना चाहते हैं और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है, लेकिन 34 साल की उम्र में उन्हें अपने शरीर को ध्यान में रखते हुए भी फैसला लेना पड़ेगा.
अख्तर ने आगे कहा कि यदि विराट कोहली टी20 छोड़ने का फैसला लेते हैं तो वह आसानी से अगले 6 से 8 सालों तक खेल सकते हैं जिसमें उन्हें 30 से 50 टेस्ट मैच लगभग खेलने का मौका मिलेगा और आसानी से 25 शतक इस दौरान लगा सकते हैं.
विराट कोहली को अपने मानसिक स्वास्थ्य और फिटनेस पर काफी काम करने होगा
शोएब अख्तर ने आगे कहा कि विराट कोहली को इसके लिए मानसिक स्वास्थ्य और फिटनेस के मामले में काफी काम करना होगा. हालांकि वह एक मजबूत लड़का है. यह काफी अच्छी बात है कि वह अपने खेल का लुत्फ उठा रहे हैं और 100 शतकों को पूरा करने पर ध्यान लगा रहे और इसके लिए उनकी तारीफ भी होगी.
इसके अलावा अख्तर ने विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना को लेकर कहा कि यह सब बेकार की बाते हैं कि एशिया में दोनों में कौन अधिक बड़ा खिलाड़ी है? कोई भी नहीं. ऐसी बातें सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए की जाती हैं.
यह भी पढ़ें…